पूर्व में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंबा, जिला चंबा हि० प्र०द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से सूचित किया गया था कि अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के खिलाड़ियों हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल (चरण-1) का आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2026 को जिला खेल कार्यालय, लुहणू ग्राउंड, बिलासपुर (हि. प्र.) में किया जाना प्रस्तावित था । उक्त कार्यक्रम में प्रशासनिक कारणों से आंशिक संशोधन किया गया है। अब यह चयन ट्रायल दिनांक 16 जनवरी 2026 को इंदिरा स्टेडियम, उना, राजकीय महाविद्यालय उना के समीप आयोजित किया जाएगा। अन्य सभी शर्तें एवं पात्रता पूर्व में जारी प्रेस नोट के अनुसार यथावत रहेंगी।
0 Comments