Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडी-कटौला सड़क मार्ग सीमित अवधि के लिए बंद रहेगा



मंडी, 03 जनवरी। पेयजल पाइप लाइन के कार्य के चलते छिपणु टैंक के पास सीमित अवधि के लिए कटौला सड़क मार्ग बंद रहेगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

आदेशों के अनुसार जल शक्ति विभाग द्वारा छिपणु टैंक के समीप विभिन्न पाइप लाइनें सड़क से आर-पार बिछाई जानी प्रस्तावित हैं। इसके दृष्टिगत मंडी-कटौला सड़क मार्ग 04 जनवरी, 2026 को प्रातः 10 बजे से सायं तीन बजे तक इस क्षेत्र के पास यातायत के लिए बंद रहेगा।

एक अन्य आदेश के अनुसार जल शक्ति विभाग द्वारा पाइप लाइनों की लीकेज की मरम्मत के दृष्टिगत मंडी शहर के समखेतर में 04 जनवरी, 2026 को सायंकाल 8.00 बजे से मरम्मत कार्य समाप्त होने तक सड़क मार्ग अस्थाई तौर पर बंद रहेगा।।

Post a Comment

0 Comments