Ticker

6/recent/ticker-posts

शाहपुर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित



उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े शिक्षा एवं आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कांगड़ा के राजीव गांधी राजकीय मॉडल-डे-बोर्डिंग स्कूल, रैत के निर्माण कार्य से संबंधित विषय पर चर्चा की गई जिसमें विद्यालय के निर्माण कार्य के लिए विभागीय स्तर पर स्वीकृति मिलने की जानकारी भी दी गई। इसके अतिरिक्त, रिड़कमार उप-तहसील दरीणी, तहसील शाहपुर, ज़िला कांगड़ा में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा तथा शाहपुर राजकीय डिग्री कॉलेज में ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए आवश्यक धन राशि के प्रावधान पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
केवल सिंह पठानिया ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को समयबद्ध तरीके़ से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा सके।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख वास्तुकार राजीव शर्मा, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा राकेश कुमार के अतिरिक्त विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments