Ticker

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त किन्नौर ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत ली समीक्षा बैठक



      15 जनवरी, 2026

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला के उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा चिट्टा तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है तथा मादक पदार्थों को जब्त किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, सरकारी भूमि पर उगाई जा रही भांग को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया है ताकि स्थानीय युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा की ओर प्रेरित किया जा सकें।  
उपायुक्त ने पुलिस, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करें और जिला के लोगों विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करें।
डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि मादक पदार्थो की लत युवाओं में कोई सामाजिक कंलक नहीं है और इनके प्रति समाज को संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाना चाहिए ताकि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र कल्पा में स्थापित किया है ताकि नशे से ग्रस्त युवाओं को सही उपचार से समाज में पुनः वापसी करने का मौका मिल सकें ।  
पुलिस अधीक्षक किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा खुफिया तंत्र को मजबूत किया जा रहा है तथा देर रात्रि वाहनों की जांच की जा रही है तथा नशे के तस्करों पर अंकुश लगाया गया है और पंचायत स्तर पर प्रबुद्व लोगों को इस मुहिम में शामिल  किया गया है ताकि जमीनी स्तर पर लोगों को  चिट्टा  जैसे घातक नशे पर जागरूक किया जा सकें। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे नशे के तस्करों की जानकारी 112 नम्बर पर दें और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिला में 3 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ चिटटा कारोबार मेें संलिप्त होने के लिए कार्यवाही आरम्भ कर दी गई है।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी नितिन राणा ने किया और जिला में नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए किए जा रहे कार्यों से उपस्थित जनों को अवगत करवाया।
बैठक में सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग ऋषभ कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ अश्वनी नेगी, सहायक वन संरक्षण अधिकारी करण कपूर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments