भोरंज 06 जनवरी। उपमंडल मुख्यालय भोरंज में 12 जनवरी को आयोजित किए जा रहे लोहड़ी उत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या के लिए लोक कलाकारों के चयन के लिए तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि इस सांस्कृतिक संध्या के लिए लोक कलाकारों की स्क्रीनिंग 8 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तहसील कार्यालय के सभागार में होगी। उन्होंने क्षेत्र के लोक कलाकारों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और महिला मंडलों के सांस्कृतिक दलों से लोहड़ी उत्सव सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति हेतु आवेदन करने की अपील की है।
0 Comments