धर्मशाला, 06 जनवरी : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-2 धर्मशाला अभिषेक कटोच ने सूचित किया है कि 08 जनवरी 2026 से सुबह 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक 33 केवी गज-काला पुल लाइन पर मरम्मत के कार्य कारण 11 केवी सुधेड फीडर के क्षेत्र सुधेड, धार, मेला ग्राउंड क्षेत्र, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अपर धार और अन्य आसपास में जरूरी रख-रखाव के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी तथा उन्होंने जन साधारण से सहयोग की अपील भी की है।

0 Comments