भोरंज में 'पोषण भी, पढ़ाई भी' विषय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
भोरंज 31 दिसंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत 'पोषण भी, पढ़ाई भी' विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग व समावेशन, नवचेतना गतिविधि कैलेंडर (0दृ3 वर्ष), बाल आकलन एवं सीखने के परिणाम आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि प्रारंभिक अवस्था में पोषण व शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव है। प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग बच्चों की पहचान, स्क्रीनिंग, रेफरल, नवचेतना के अंतर्गत 0दृ3 वर्ष के बच्चों की देखभाल, तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित करने पर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही बाल आकलन, असेसमेंट टूल्स, चाइल्ड पोर्टफोलियो एवं मासिक ईसीसीई दिवस की उपयोगिता पर भी जानकारी दी गई। अंतिम दिन पोस्ट टेस्ट क्विज भी आयोजित की गई। इस दौरान प्रतिभागियों से फीडबैक भी लिया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर वृत्त पर्यवेक्षक रवि कुमार, सुनील नड्डा, आशा रानी, कुंता राणा, सरोजां ठाकुर, अंजना शर्मा, सुनीता धीमान, खंड समन्वयक अक्षय महाजन और लक्ष्मण राम भी उपस्थित रहे।

0 Comments