Ticker

6/recent/ticker-posts

रामपुर विस क्षेत्र में शिक्षा सुधार के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत – रोहित ठाकुर



 शिक्षा मंत्री ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र में और सुधार लाने के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिससे विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के नए भवनों के निर्माण एवं पुराने भवनों के मुरम्मत कार्य, नए स्कूल ग्राउंड के निर्माण एवं पुराने ग्राउंडों की मरम्मत तथा शैक्षणिक संस्थानो की चारदीवारी के निर्माण कार्य किए जाने शामिल हैं। 

वह आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत होने के उपरांत उपस्थित स्कूली बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए जानकारी दे रहे थे। 
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में निजी एवं सरकारी पाठशालाओं के शिक्षा स्तर को एक समान करने के लिए सरकार द्वारा यह बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नियमों में संशोधन करना अनिवार्य था इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र के नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन किए गए हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
उन्होंने दत्तनगर पाठशाला का बोर्ड की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहने और शिक्षा बोर्ड की रैंकिंग के टॉप 100 बच्चों में से 29 बच्चों का चयन इसी पाठशाला से होने पर मेधावी बच्चों, अध्यापकों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए उन्हें अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का भी दायित्व बनता है कि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उच्च पद पर जाएं और अपने स्कूल के अध्यापकों एवं अभिभावकों का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान इस पाठशाला में उनका तीसरी बार आना हुआ है जोकि इस स्कूल की उत्कृष्टता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दत्तनगर पाठशाला को कलस्टर पाठशाला में परिवर्तित कर 11 स्कूलों को इस कलस्टर पाठशाला के अधीन लाया गया है ताकि सभी बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा सके। 

2.24 करोड़ से हो रहा पाठशाला के साइंस ब्लॉक का निर्माण 
उन्होंने कहा कि 2.24 करोड़ रुपए की लागत से पाठशाला के साइंस ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि साइंस ब्लॉक के भवन के अंतिम मंजिल में आधुनिक सुविधाओं सहित एक बड़ा मल्टीपरपज ऑडिटोरियम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को संभावना तलाशने के निर्देश दिए जिसके लिए अतिरिक्त रूप से बजट का प्रावधान किया जाएगा ताकि यह ऑडिटोरियम पाठशाला के हर छोटे बड़े फंक्शन में इस्तेमाल में काम आ सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने दत्तनगर स्कूल में भी 120 बच्चों की बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता 
उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जन्म एवं कर्मभूमि रही है इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो इसलिए शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए क्लस्टर प्रणाली अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों के दौरान अध्यापकों के 7000 पद भरे गए हैं और काफी समय से लटके 2000 अनियमित अध्यापकों को नियमित किया गया है तथा 133 महाविद्यालयों में से 105 महाविद्यालय ऐसे थे जहां पर रेगुलर प्रधानाचार्य नहीं थे उन्हें भी भरा गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में स्कूलों में 400 पद प्रधानाचार्य तथा कॉलेज में 400 पद प्राचार्यों के भरने के लिए अध्यापकों को पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जेबीटी के पद भरने की प्रक्रिया जारी है तथा टीजीटी के 937 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में इंग्लिश को पहली क्लास से शुरू करने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों को इंग्लिश में भी महारत हासिल हो। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है कि शिक्षकों एवं बच्चों को विदेश भ्रमण के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि नेस के सर्वे के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर 28 राज्यों में से हिमाचल तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और हिमाचल को केरल राज्य से भी बेहतर आंका गया है। उन्होंने कहा कि साक्षरता में गोवा के बाद हिमाचल दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हिमाचल की साक्षरता दर पहली बार 99.30 प्रतिशत पर पहुंच गई है जिसका श्रेय हिमाचल निर्माता डॉक्टर वाईएस परमार तथा शिक्षक वर्ग को जाता है। उन्होंने कहा कि एनरोलमेंट के आधार पर स्कूल भवनों के निर्माण को राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पाठशाला की एनरोलमेंट अच्छी है इसलिए इस पाठशाला को सीबीएसई बोर्ड के साथ एफिलिएट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में पहले ही दो व्यावसायिक ट्रेड दिए गए हैं और मापदंड के आधार पर तीसरा कृषि व्यावसायिक ट्रेड आने वाले सेशन में अप्रूव कर दिया जाएगा। उन्होंने स्कूल के लिए 100 डेस्क व टेबल उपलब्ध करवाने तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए 50 हजार देने की घोषणा भी की।
कैबिनेट मंत्री ने वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे 60 मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया और पाठशाला की वर्ष 2025-26 की 'अन्वेषणा' नामक स्मारिका का विमोचन भी किया।  

स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों की मेहनत से ही बच्चों के भविष्य में लाया जा सकता है सुधार - नन्द लाल 
स्थानीय रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं 7वें वित्त आयोग के अध्यक्ष नंदलाल ने पारितोषिक प्राप्त करने वाले सभी मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों की मेहनत और लगन से ही बच्चों के भविष्य में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने रामपुर कॉलेज तथा ननखड़ी कॉलेज के नए भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने का शिक्षा मंत्री से आग्रह किया।

इससे पूर्व पाठशाला के प्रधानाचार्य यशपाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि तथा  स्थानीय विधायक का स्वागत करते हुए वर्षभर की स्कूल गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि दत्तनगर स्कूल की स्थापना सन् 1952 में की गई थी। सन् 1965 में इस पाठशाला को 10वीं का दर्जा प्राप्त हुआ और 2004 में इस पाठशाला को दस जमा दो में स्तरोन्नत किया गया।

शिक्षा मंत्री ने दत्तनगर स्कूल साइंस ब्लॉक के नए निर्मित हो रहे भवन तथा निरथ स्कूल का किया निरीक्षण
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दत्तनगर स्कूल साइंस ब्लॉक के नए निर्मित हो रहे भवन का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला निरथ का निरीक्षण भी किया और स्कूल प्रबंधन की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत निरथ स्कूल के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस सड़क पर ओवर फुट ब्रिज का निर्माण किया जाएगा ताकि बच्चों की सुरक्षा बनी रहे, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी रहे उपस्थित 
इस अवसर पर एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र नेगी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा लेखराज भारद्वाज, उ

Post a Comment

0 Comments