कुल्लू, 1 जनवरी: हिमाचल प्रदेश सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिला कुल्लू के विकास खंड भुंतर की ग्राम पंचायत मलाणा (मलाणा सोरा बेहड़ वार्ड नंबर–02) और मलाणा, धारा बेहड़ वार्ड नम्बर-05 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान के पुनः आबंटन किया जाना है।
जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शिव राम ने बताया कि वर्तमान उचित मूल्य दुकान धारकों बुद्ध राम तथा चमन लाल द्वारा दुकान के कार्य से त्यागपत्र दिए जाने के उपरांत उक्त दुकान को पुनः आबंटित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए पात्र संस्थाओं एवं व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन 28 जनवरी, तक किया जा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति/ संस्थायें ऑनलाइन विभागीय पोर्टलhttps://emerginghimachal.hp.gov.in पर कर ही सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। आबंटन के लिए प्राथमिकता क्रम में सार्वजनिक संस्थाएं जैसे ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभाएं एवं महिला मंडल शामिल हैं। इसके पश्चात एकल नारी, दिव्यांगजन तथा शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। तृतीय प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड को दी गई है।
आवेदन के साथ सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा। बिना पूर्ण दस्तावेजों के आवेदन स्वतः निरस्त माने जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

0 Comments