कुल्लू, 28 दिसंबर : जवाहर नवोदय विद्यालय, बंदरोल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर का आयोजन 22 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य प्रताप ठाकुर ने की।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारंभ प्रथम दिन सेवानिवृत्त प्राचार्य फतेह सिंह नेगी द्वारा किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की संपूर्ण कार्यप्रणाली से स्वयंसेवियों को अवगत करवाया तथा समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा से जुड़ने का आह्वान किया।
शिविर के दूसरे दिन सुखराम सिंह (बैंक मैनेजर/सलाहकार), दीपांशु एवं शुसेन शर्मा ने विद्यार्थियों को बैंकिंग सेवाओं, शिक्षा ऋण तथा साइबर अपराधों से सतर्क रहने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
तीसरे दिन जिला समन्वयक एनएसएस बहादुर सिंह एवं मेहर चंद ने संसाधन व्यक्ति के रूप में भाग लिया। सत्र अत्यंत प्रेरणादायक रहा, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों—सेवा भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्र निर्माण—पर प्रकाश डाला गया।
चौथे दिन कार्तिक एवं भूपेंद्र सिंह द्वारा परेड अभ्यास करवाया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने अनुशासन, तालमेल एवं एकरूपता के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके उपरांत संदीप शर्मा, (कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) ने पर्यावरण संरक्षण, वनों का महत्व, जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन तथा प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
उन्होंने नैतिक मूल्यों को अपनाने पर बल दिया। संदीप शर्मा नवोदय विद्यालय पांडोह के पूर्व छात्र भी रहे हैं तथा उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सेवा संबंधी करियर काउंसलिंग भी प्रदान की।
पाँचवें दिन स्वयंसेवियों द्वारा गोद लिए गए गांव में जागरूकता रैली निकाली गई तथा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांव के मंदिर परिसर की विशेष रूप से सफाई की गई। बौद्धिक सत्र में सेवानिवृत्त प्राध्यापक शिव कुमार सूर्य ने साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया तथा मानसिक स्वास्थ्य पर भी चर्चा की।
छठे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना वाटिका एवं विद्यालय परिसर की सफाई की गई। बौद्धिक सत्र में वंदना बोध, प्रवक्ता (जीवविज्ञान), ने मानसिक स्वास्थ्य, संवेदनशीलता एवं सामाजिक मूल्यों पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया।
सातवें एवं अंतिम दिन प्राचार्य प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को सेवा भावना अपनाने, नशे से दूर रहने तथा जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया, जिसमें राहुल कुमार ने प्रथम, अविनाश ने द्वितीय तथा करमा शेरिंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने शिविर की सफलता के लिए सभी स्वयंसेवियों, अतिथियों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

0 Comments