Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल विकास परियोजना मंडी सदर की खण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित



पोषण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सुख आश्रय और बाल विवाह रोकथाम पर हुई विस्तृत समीक्षा

मण्डी, 27 दिसम्बर। उप-मण्डलाधिकारी (ना.), मण्डी रूपिन्द्र कौर की अध्यक्षता में आज  यहां बाल विकास परियोजना मंडी सदर की खण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ (देई), पोषण अभियान, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उप-मण्डलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को शीघ्र उचित उपचार उपलब्ध करवाया जाए तथा महिलाओं में एनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर जितेन्द्र सैनी ने समिति को अवगत करवाया कि बाल विकास परियोजना सदर के अंतर्गत 479 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों में 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के 5472 बच्चे, 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के 1228 बच्चे तथा 1924 गर्भवती एवं धात्री महिलाएं पंजीकृत हैं, जिन्हें नियमित रूप से आंगनबाड़ी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित बेटी हैं अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभान्वित किए जा रहे लाभार्थियों की जानकारी भी साझा की।

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सदर सुरेन्द्र ठाकुर, क्षेत्र प्रबंधक खाद्य आपूर्ति विभाग संजीव वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवाबदार गिरिश मिश्रा, सहायक अभियंता विद्युत विभाग विनीत कुमार, कृषि विकास अधिकारी गगन कुमार, शिक्षा विभाग से ओमकान्त सहित बाल विकास परियोजना सदर के पर्यवेक्षक, सांख्यिकीय सहायक सलीम मुहम्मद, नरेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments