Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगजन का स्वावलंबन सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता: हेमराज बैरवा



उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दिव्यांगजनों को वितरित की बैटरी चालित ट्राईसाइकिल


धर्मशाला, 08 दिसंबर : दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा निरंतर विविध कल्याणकारी एवं पुनर्वास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत आज पुलिस मैदान, धर्मशाला में निःशुल्क बैटरी चलित ट्राईसाइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने दिव्यांगजनोें को बैटरी चालित ट्राईसाइकिलें वितरित कीं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि दिव्यांगजन का स्वावलंबन सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन बैटरी चालित ट्राईसाइकिलों की लागत लगभग 58 हजार रुपये प्रति ट्राईसाइकिल है। इन ट्राई साइकिलों में उपयोगकर्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक छोटा बहुउपयोगी बाॅक्स भी प्रदान किया गया है, जिसका लाभार्थी विभिन्न दैनिक गतिविधियों में उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्राईसाइकिल की लगभग 6 घंटे में पूर्ण रूप से चार्ज हो जाता है और एक बार चार्ज होने पर 42 से 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इससे दिव्यांगजन न केवल आसानी से आवागमन कर सकेंगे, बल्कि अपने रोजगार तथा अन्य आवश्यक गतिविधियों को भी अधिक सुगमता से पूरा कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी.एफ.सी.) के संयुक्त सहयोग आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों दिव्यांगजन के लिये आयोजित परीक्षण शिविर आयोजित किये गये थे और इन शिविरों के माध्यम से चिह्नित किए गए 45 दिव्यांग लाभार्थियों को 26.10 लाख रुपये की लागत की बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरित की जा रही हैं।
इस अवसर पर एलिम्को के जूनियर मैनेजर अशोक कुमार साहू ने बैटरी चलित ट्राई साइकिल की विशेषताएं बताईं जबकि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओम प्रकाश शर्मा ने जिला में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी धर्मशाला मोहित रत्न, जिला कल्याण अधिकारी साहिल मंडला, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा तथा जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments