Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मंत्री ने किन्नौर जिला के आई.टी.डी.पी भवन में जल शक्ति मंडल रिकांग पिओ व पूह के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

 


22 दिसंबर, 2025


राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के सम्मेलन कक्ष में जल शक्ति विभाग रिकांग पिओ व पूह मंडल के अधिशाषी अभियंताओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और विभिन्न विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट का जायज़ा लिया।

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी बर्फबारी और सर्दी के मौसम के मद्देनजर जिला के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए समय पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करें और पानी के भंडारण टैंको की समय-समय पर सफाई व गुणवत्ता का ध्यान रखें ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। 

जनजातीय विकास मंत्री ने जिला में जल शक्ति विभाग के माध्यम से चल रहे लंबित विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए और जिन ठेकेदारों द्वारा विकास कार्यों में गुणवत्ता व ढील जैसी कोताही बरती जा रही है उनके तुरंत टेंडर निरस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विकासात्मक कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहने और ज़मीनी स्तर पर कार्य करने को कहा ताकि जनता के हित में चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर प्राप्त हो सके। 

बैठक में अधिशाषी अभियंता रिकांग पिओ मंडल अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता पूह मंडल बाल कृष्ण व परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना घनश्याम दास शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments