Ticker

6/recent/ticker-posts

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सिखाईं 'पोषण भी, पढ़ाई भी' की बारीकियां



हमीरपुर 31 दिसंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय हमीरपुर की ओर से यहां सर्वहित सुधार सभा के भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गई।
 कार्यशाला के समापन सत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनका सही पोषण सुनिश्चित करने तथा 'पोषण भी, पढ़ाई भी' अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए यह तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के पहले दिन खान-पान संबंधी, दूसरे दिन प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा और तीसरे दिन आंगनवाड़ी केंद्रों के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर सामूहिक चर्चा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने की अपील भी की।
 इस अवसर पर सीडीपीओ सुनीता शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के लिए इस तरह की कार्यशालाएं बहुत जरूरी होती हैं। इससे उनका उत्साह एवं आत्मविश्वास भी बढ़ता है तथा विभाग की विभिन्न योजनाएं जमीनी स्तर पर बेहतर ढंग से लागू होती हैं।  

Post a Comment

0 Comments