Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य खंड पुखरी में भरे जाएंगे आशा कार्यकर्ताओं के 9 पद


2 जनवरी को प्रातः 10 बजे  होगा साक्षात्कार : डॉ.नवदीप राठौर 


चम्बा , 31 दिसम्बर

खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी, डॉ.नवदीप राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य खंड पुखरी में आशा कार्यकर्ताओं के 9 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की तिथि 2 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। ग्राम पंचायत पंजोह के अंतर्गत वार्ड-गांव चमडोली, ग्राम पंचायत चंडी के वार्ड-गांव बडोह, ग्राम पंचायत औड्डा बारी के वार्ड-गांव औड्डा,  ग्राम पंचायत सिल्लाघराट के वार्ड-गांव थूंडू बंजाह, ग्राम पंचायत कैला के वार्ड-गांव बसंदरी, ग्राम पंचायत जडेरा के वार्ड-गांव कैगा, ग्राम पंचायत गगरोथा के वार्ड-गांव बलोथ , ग्राम पंचायतं चम्बी के वार्ड-गांव धार और ग्राम पंचायत प्रोथा के वार्ड-गांव हेथा में आशा कार्यकर्ताओं के रिक्त पद भरे जाएंगे।यह साक्षात्कार खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, पुखरी में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने सभी पात्र एवं इच्छुक अभ्यार्थियों से निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

0 Comments