Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील हमीरपुर के विभिन्न पटवार वृत्तों में 30 इंतकाल किए तस्दीक



हमीरपुर 22 दिसंबर। 'प्रशासन गांव की ओर' अभियान के तहत सोमवार को तहसील हमीरपुर के विभिन्न पटवार वृत्तों के अंतर्गत जमीन के इंतकाल के कुल 30 मामले निपटाए गए।
 नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह पटवार वृत्त गांधीनगर में कुल 9 वाका इंतकाल तस्दीक किए गए। जबकि, दोपहर बाद स्वाहल में पटवार वृत्त स्वाहल, बणी बजूरी और मोहीं के कुल 21 वाका इंतकाल तस्दीक किए गए। जगदीश ठाकुर ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए इस विशेष अभियान के तहत इंतकाल की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी कर ली गई।

Post a Comment

0 Comments