आदेश के अनुसार सदर, गोहर, सरकाघाट, थुनाग और कोटली उप-मंडलों में होली का स्थानीय अवकाश 3 मार्च 2026 (बुधवार) तथा सैर का स्थानीय अवकाश 17 सितंबर 2026 (गुरुवार) को रहेगा।
इसी तरह धर्मपुर, बल्ह, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पधर, करसोग और बालीचौकी उप-मंडलों में मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश 14 जनवरी 2026 (बुधवार) और सैर का स्थानीय अवकाश 17 सितंबर 2026 (गुरुवार) को घोषित किया गया है।
0 Comments