Ticker

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त ने 2026 के लिए मंडी जिला के स्थानीय अवकाश किए घोषित


मंडी, 27 दिसंबर। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए जिला मंडी में विभिन्न उप-मंडलों हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। यह अवकाश हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुरूप निर्धारित किए गए हैं।

आदेश के अनुसार सदर, गोहर, सरकाघाट, थुनाग और कोटली उप-मंडलों में होली का स्थानीय अवकाश 3 मार्च 2026 (बुधवार) तथा सैर का स्थानीय अवकाश 17 सितंबर 2026 (गुरुवार) को रहेगा।

इसी तरह धर्मपुर, बल्ह, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पधर, करसोग और बालीचौकी उप-मंडलों में मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश 14 जनवरी 2026 (बुधवार) और सैर का स्थानीय अवकाश 17 सितंबर 2026 (गुरुवार) को घोषित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments