Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए किया जा रहे अहम बदलाव : उपायुक्त कांगड़ा



राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली के वार्षिक समारोह में मेधावी किए सम्मानित।



धर्मशाला, 22 नवंबर। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदली के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे। उन्होंने इस पाठशाला को स्वयं गोद लिया हुआ है और इसके विकास के लिए निरंतर कार्य करते हैं। उन्होंने वार्षिक समारोह के लिए सभी को बधाई दी और सभी को संबोधित करते हुए कहा आज शिक्षा का गुणात्मक होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यदि अपने आप, समाज और देश को आगे ले जाना है तो हमें गुणात्मक शिक्षा को अपनाना बेहद जरूरी है जिसकी तरफ अब निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। शिक्षा को गुणात्मक बनाने के लिए इन प्रयासों को और अधिक तेज करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को भी समझना चाहिए कि उन्हें यदि अपना भविष्य उज्जवल करना है तो उन्हें शिक्षा को गुणवत्ता पूर्वक ग्रहण करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को एक लक्ष्य निर्धारित करके उसकी तरफ पूरी लगन से मेहनत करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा अध्यापकों को विद्यार्थियों के अंदर पढ़ने और सीखने की रुचि को बढ़ाने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा अध्यापकों का यह प्रथम दायित्व है कि वह विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उन्हें एक सकारात्मक दिशा प्रदान करें। उन्होंने कहा उन्होंने जब इस विद्यालय को गोद लिया था तो उनकी सोच थी कि यह स्कूल बेहतर जगह पर स्थित है उसके बावजूद यहां विद्यार्थीयों की संख्या निरंतर कम हो रही थी। उन्होंने कहा इसलिए उन्होंने इस विद्यालय को गोद लिया। उन्होंने कहा अच्छा सीखने के लिए 2 ही चीजें महत्वपूर्ण हैं एक विद्यार्थी का सीखने का मन और दूसरा अध्यापक का सीखाने का मन। यदि यह दोनों काम सही से हों तो बेहतर परिणाम होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन को अपने जीवन में सबसे उपर रखने की बात कही। उन्होंने कहा सरकार अपने स्तर पर अनेकों बदलाव शिक्षा में सुधार के लिए कर रही है परंतु इनका प्रभाव तभी होगा जब तक अध्यापक और बच्चे सीखने और सीखाने में अपनी पूरी रुचि नहीं दिखाएंगे। 

इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रोमिला शर्मा ने मुख्य अतिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट का विवरण दिया और उन्होंने विद्यालय में होने वाली समस्त गतिविधियों के बारे में मुख्य अतिथि को जानकारी दी उन्होंने बताया विद्यालय के छात्रों ने जोनल, जिला और राज्य के स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। इस से पूर्व शिक्षा समन्वयक सुधीर भाटिया ने संबोधन दौरान विद्यालय को वार्षिक समारोह के लिए बधाई दी और मुख्यअतिथि का इस समारोह में आने के लिए आभार व्यक्त किया। 
प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
विद्यालय के छात्रों ने अनेकों मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि ने परीक्षाओं, खेलों, अन्य गतिविधियों और संस्कृति कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार बांटे। 
यह रहे उपस्थित। 
उपायुक्त सहित प्रधानाचार्या प्रोमिला शर्मा, सुधीर भाटिया समन्वयक, एसएमसी प्रधान मोनिका, पंचायत प्रधान शालिनी ,अध्यापक, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments