धर्मपुर, 10 सितम्बर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत "संकल्प: हैल्थ, एजुकेशन और वैलनैस" कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय धर्मपुर द्वारा सज्याओ पिपलू में एक विशेष ब्लॉक स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकरी बालम राम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर में स्वास्थ्य व पोषण, महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा व अधिकार, सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस शिविर में संतुलित आहार, आयरन-फोलिक एसिड, स्वच्छता व कुपोषण से बचाव, शिक्षा, कौशल विकास व आत्मनिर्भरता पर ज़ोर, पोश व पोस्को अधिनियम व शी-बाक्स, बेटी है अनमोल, मातृ वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि जैसी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाने बारे संकल्प भी लिया गया।
इनमें आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताएं, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल की सदस्याएँ, स्थानीय महिलाएँ एवं किशोरियाँ, पर्यवेक्षक और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल रहे।

0 Comments