संख्या - 40
तहसीलदार सैन्ज जिला कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें यह दर्शाया गया है कि गाँव मातला फाटी सुचेहन पटवार वृत बनोगी तहसील सैंज में हाल के मानसून 2025 के दौरान भूमि में आई दरारों से मकान क्षतिग्रस्त हुए है, और आरोग लगाया गया है कि प्रभावित गांव में अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुँचा है।
उन्होंने इस सन्दर्भ में यह स्पष्ट किया कि प्रभावित गाँव मातला का, पटवारी एवं कानूनगो द्वारा मौका निरीक्षण किया जा चुका है। तहसीलदार सैंज, स्वयं द्वारा भी इस गाँव का दौरा दिनांक 10-09-2025 को किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभावित परिवारों की समस्याओं का आकलन कर कुल 30 प्रभावित परिवार को मु 5000 रु प्रत्येक कुल राशि मु 150000 अग्रिम सहायता राशि और राशन किट 30 अदद एवं तिरपाल-30 अदद भी वितरित किए गए हैं। शेष राहत राशि के लिए हिमाचल प्रदेश राहत नियमावली अनुसार राहत प्रकरण तैयार किए जा रहे है।
मानसून के दौरान पेदल रास्ते, सड़के आदि क्षतिग्रस्त हुए है और लोगों की निजी संपती को भी कई जगह नुकसान हुआ है परंतु इसके बाबजूद भी प्रशासन निरंतर मौका की स्थिति बारे पूरी तरह से सतर्क एवं संवेदनशील है।
अतः वायरल वीडियो में प्रस्तुत तथ्य भ्रामक हैं। जनता से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी के लिए प्रशासनिक कार्यालय से ही पुष्टि करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
0 Comments