Ticker

6/recent/ticker-posts

खराब सड़कों व सुरक्षा के मद्देनज़र 10-11 सितंबर को बंजार-मनाली में स्कूल-आंगनवाड़ी बंद, जरी व कुल्लू उपमंडल के कई स्कूल भी प्रभावित



 संख्या 31

उपायुक्त कुल्लू ने एक आदेश आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है कि  बंजार व मनाली उपमंडल में 10 व 11 सितंबर को सभी निजी व् सरकारी शिक्षण आंगनवाड़ी केंद्र संस्थान बंद रहेंगे 
वहीं उप तहसील जरी में सभी शिक्षण संस्थान तथा   कुल्लू  उप-मंडल में  निम्नलिखित स्कूल केवल 10  सितंबर को  बंद रहेंगे जिनमे  1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खलोगी 2. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बागन 3. राजकीय उच्च विद्यालय, नरोगी 4. राजकीय उच्च विद्यालय, बस्तोरी-II 5. राजकीय उच्च विद्यालय, चट्टानी 6. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बागन 7. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नरोगी 8. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धरमोट 9. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दोघरी-II 10. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पीज 11. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बधाई 12. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बेधार 13. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बुआई 14. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लोट 15. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चोपरसा 16. राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय, करटह 17. राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय, शरण-II 
 आदेश में कहा गया  कि इन स्अथानों पर सड़कों कि खराब स्थिति व्  छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह  आदेश जारी किये गए हैं 

Post a Comment

0 Comments