जिला में भारी वर्षा के कारण बाधित सड़कों, पेयजल योजनाओं तथा विद्युत आपूर्ति को युद्धस्तर पर बहाल किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग तथा विद्युत बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी लगातार वर्षा के बावजूद सुविधाओं की शीघ्र बहाली के लिए पूर्ण समर्पण भाव के साथ मुरम्मत कार्य दिन-रात जारी रखे हुए हैं।
मुकेश रेपसवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अथक परिश्रम करते हुए शनिवार रात लगभग 2 बजे तक कार्य जारी रखा। उनके कठिन प्रयासों से चंबा–लंगेरा–भदरवाह सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। इस दौरान लगभग 190 हल्के एवं भारी वाहनों की आवाजाही सुचारू कर लगभग 1850 के करीब श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को विभाग द्वारा 30 सड़कों को यातायात के लिए बहाल किया गया। इसी तरह रविवार शाम तक लगभग 43 के करीब सड़कों के खुलने की संभावना है।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि विभाग के लगभग 600 के करीब अधिकारी एवं कर्मचारी 100 जेसीबी मशीनें, पोकलेन तथा डोजर के साथ विभिन्न सड़क मार्गों की बहाली में जुटे हैं।
उन्होंने बताया कि गत दिनों हुई भारी बारिश के चलते जिला में लगभग 1100 के करीब बंद हुए विद्युत ट्रांसफार्मरों में से 838 को सुचारू किया जा चुका है। तथा रविवार शाम तक 120 अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मरों को सुचारू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप जिला के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू है। उपायुक्त ने जानकारी दी कि भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत सबस्टेशन जंरगला के तहत आने सभी वाले गांवों को वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि 133 केवी ट्रांसमिशन लाइन करियाँ-धरवाला रविवार देर साँय तक बहाल होने की भी संभावना है। जिला के विभिन्न हिस्सों में विद्युत बहाली से संबंधित कार्य में बोर्ड के लगभग 150 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी तथा ठेकेदारों के कर्मचारी बाधित विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाने में योगदान दे रहे हैं।
मुकेश रेपसवाल ने जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति बहाली के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों हुई भारी बारिश के चलते विभाग की 487 प्रभावित पेयजल योजनाओं में से अब तक 394 पेयजल योजनाओं को आंशिक रूप से बहाल कर लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। तथा शेष योजनाओं को भी यथाशीघ्र बहाल करने के लिए निरंतर प्रयास जारी है उन्होंने बताया कि विभाग के मुख्य अभियंता उत्तरी जोन धर्मशाला ज़िला में विभिन्न व्यवस्थाओं की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा केवल प्रशासन द्वारा समय समय पर प्रदान की जा रही जानकारी पर भरोसा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन लोगों की सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुचारू बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

0 Comments