इसके उपरांत उपायुक्त किन्नौर ने जिला में सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और सम्बन्धित अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने लोक निर्माण व पुलिस विभाग को जिला के संवेदनशील स्थानों में क्रैश बैरियर लगाने व यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला की आम जनता को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी व नियमों का कढ़ाई से पालना सुनिश्चित करने के प्रति जागरूक करने को कहा ताकि जिला में सड़क दुर्घटना को पूर्णतः समाप्त किया जा सके।
बैठक में बताया कि गया जिला में वर्ष 2023 से अब तक कुल 110 सड़क दुर्घटनाओं के मामले हैं। 29 मामले शराब पीकर गाड़ी चलाने के हैं, 17 मामले शराब पीकर वाहन दुर्घटना में मृत्य या गंभीर रूप से घायल होना और 58 मामले शराब पीकर वाहन दुर्घटना में घायल होने के मामले हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दिनेश सेन, उपनिदेशक उच्च शिक्षा कुलदीप डोगरा, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अरुण गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

0 Comments