Ticker

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का ऑनलाइन सत्यापन शुरू


मंडी, 13 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के ऑनलाइन सत्यापन (ई-केवाईसी) के लिए नया मोबाइल ऐप तैयार किया है। जिला कल्याण अधिकारी समीर ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से विभाग ने सभी लाभार्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है, ताकि उन्हें पेंशन सुचारू रूप से उनके बैंक अथवा डाकघर के बचत खातों में प्राप्त हो सके।

उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 1 लाख 37 हजार 603 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। सभी लाभार्थियों से 31 अगस्त, 2025 से पहले नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना ई-केवाईसी सत्यापन करवाने का आग्रह किया गया है। जिले के 3004 आंगनवाड़ी केंद्रों में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सत्यापन से संबंधित जानकारी एवं समस्या निवारण के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक, तहसील कल्याण अधिकारी अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments