केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रताप राव जाधव ने हाल ही में संसद में जानकारी दी कि आयुष्मान भारत—प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत काँगड़ा और चंबा जिलों में क्रमशः 2,98,396 और 93,862 पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2024 में इस योजना का विस्तार करते हुए सामाजिक-आर्थिक स्तर को दरकिनार कर देश में 70 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 4.5 करोड़ परिवारों, जो कुल मिलाकर 6 करोड़ लोगों के करीब हैं, को वंदना कार्ड प्रदान किया है। इसके माध्यम से इन परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सहायता दी जा रही है।
इसके अलावा, उन्होंने मार्च 2024 में योजना का और विस्तार किया गया बताया, जिसमें 37 लाख आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स, आंगनवाड़ी हेल्पर्स और उनके परिवारों को भी इस योजना के तहत कवर किया गया है।
राज्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि जनवरी 2022 में भारत सरकार ने 12 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत—प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सुविधा से कवर किया था। साथ ही, अनेक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी ओर से इस योजना में नए लाभार्थियों को शामिल किया है।
यह सब बातें इस स्वास्थ्य योजना की व्यापक पहुंच और सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, जो देश के दूरदराज़ और ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयासरत है।

0 Comments