धर्मशाला, 10 अगस्त 2025: केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में जानकारी दी है कि पठानकोट से जोगिन्दर नगर तक लगभग 200 किलोमीटर लंबी नॅरो गेज रेलवे लाइन को ब्रॉड गेज में बदलने के लिए सर्वे किया जा रहा है। इस रेल परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) भी तैयार की जा रही है। मंत्री ने बताया कि DPR तैयार होने के बाद राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी और नीति आयोग तथा वित्त मंत्रालय से आवश्यक मंजूरी प्राप्त की जाएगी।
संसद में सांसद इंदु बाला गोस्वामी के प्रश्न के जवाब में, जिनमें उन्होंने पठानकोट-जोगिन्दर नगर रेलवे लाइन को मंडी तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, मंत्री ने स्पष्ट किया कि रेलवे परियोजनाओं को आर्थिक व्यवहारिकता, यातायात के अनुमान, राज्य सरकार व सांसदों की मांग, रेलवे परिचालन की आवश्यकताएं और सामाजिक-आर्थिक जरूरतों जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने के आधार पर ही स्वीकृति मिलती है।
यह कदम क्षेत्रीय संचार सुधारने और पर्यटन व धार्मिक स्थलों को जोड़ने में मददगार साबित होगा, जिससे स्थानीय और राज्य स्तर पर आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रकार की परियोजना से इलाके की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी।

0 Comments