केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में जानकारी दी कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय देश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पर्यटन ढांचा विकसित करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन ढांचा सुदृढ़ करने के लिए स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत मां चिंतपूर्णी देवी मंदिर के विकास के लिए 56.26 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा, चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट के अंतर्गत लाहौल-स्पीति जिले के उपमंडल काजा में पर्यटन ढांचा विकसित करने के लिए 24.82 करोड़ रुपये और रकछम-छितकुल क्षेत्र में पर्यटन ढांचा विकसित करने के लिए 4.96 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
श्री शेखावत ने यह भी बताया कि वर्ष 2016-17 के दौरान स्वदेश दर्शन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में कियारीघाट, शिमला, हाटकोटी, मनाली, काँगड़ा, धर्मशाला, बीड़, पालमपुर, चंबा सहित हिमालयन सर्किट के विकास के लिए 68.34 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी।
यह पहल हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और प्रदेश में पर्यटन के सतत विकास की दिशा में केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पर्यटन स्थलों का समग्र विकास कर प्रदेश की आर्थिक समृद्धि में योगदान देने की उम्मीद है।

0 Comments