Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत् आपूर्ति बाधित: कुल्लू में 03 अगस्त को सब-स्टेशन लाइन स्थानांतरण व रखरखाव कार्य के कारण पावर कट की सूचना

 


कुल्लू  2 अगस्त

सहायक अभियंता, विद्युत् उप-मण्डल कुल्लू ने  जानकारी दी कि 11/0.415 630 के० वी० सब-स्टेशन एचपीएसईबीएल ऑफिस की एलटी लाइनों के स्थानांतरण व आवश्यक रख रखाव करने के कार्य हेतु  03 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक हनुमानिबाग नियर डैड हाउस, हरिहर हॉस्पिटल, आशीष हॉस्पिटल नियर एलएमएस स्कूल, पुलिस स्टेशन, पीडबल्यूडी ऑफिस व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

Post a Comment

0 Comments