Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मिनी प्रो कबड्डी चैंपियनशिप का किया शुभारंभ




खेल शारीरिक विकास और मानसिक दृढ़ता का आधार:- विधानसभा अध्यक्ष



चम्बा (चुवाड़ी),  26  जुलाई


विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भाटियात के समोट में आज दो दिवसीय मिनी प्रो कबड्डी चैंपियनशिप-2025 का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल शारीरिक विकास और मानसिक दृढ़ता का आधार है। खेल न केवल हमारे शारीरिक विकास का माध्यम हैं बल्कि ये मानसिक दृढ़ता, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है जो भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने में सहायक सिद्ध होते हैं

उन्होंने आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए यह भी कहा कि पारंपरिक खेलों को संरक्षण देकर हम अपनी संस्कृति और सामाजिक जड़ों को मजबूत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़ाव युवाओं को नशे की लत से दूर रखने में सहायक होता है।

उन्होंने कहा कि सरकार खेल अधोसंरचना को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत है ताकि युवा खाली समय में नशे जैसी बुराइयों की ओर न जाकर बल्कि खेलों के माध्यम से अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रो कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजक शिव शक्ति यूथ क्लब हार शुभकामनाएं दी और सफल आयोजन के लिए 51 हज़ार देने की घोषणा भी की। 

गौरतलब है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में आयोजित हो रही मिनी प्रो कबड्डी चैंपियनशिप के तीसरे सीजन में हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब और हरियाणा की लगभग 20 टीमें हिस्सा ले रही है। 

चैंपियनशिप की विजेता टीम को 31 हज़ार और उपविजेता टीम को 21 हज़ार की धनराशि पुरस्कार के तौर पर प्रदान की जाएगी। 

इस दौरान अध्यक्ष शिव शक्ति यूथ क्लब हार अंकुश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम  कृष्ण चंद्, एसडीएम पारस अग्रवाल, डीएसपी योगराज, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा, अधिशासी अभियंता राकेश  ठाकुर, नरेंद्र चौधरी स्थानीय पंचायती राज प्रतिनिधियों   सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी- कर्मचारी एवं स्थानीय   गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments