Ticker

6/recent/ticker-posts

ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिये महत्वपूर्ण योजना आरम्भ


कुल्लू, 23 जुलाई : भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय  द्वारा राज्य में ड्राइवर प्रशिक्षण अवसंरचना को सुदृढ़ करने और सड़क सुरक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र (डीटीसी) स्थापित करने के लिये  योजना शुरू की गई है।
  उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र के लिए अधिकतम 2.50 करोड़ रुपये की एकमुश्त सहायता परियोजना लागत का 85% तक प्रदान का प्रावधान किया गया है। इसमें ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का स्वचालन भी शामिल है, जिससे प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीकों का समावेश संभव हो सकेगा।
    उपायुक्त  ने  कहा कि इस योजना के माध्यम से न केवल प्रशिक्षित ड्राइवरों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। उन्होंने कहा कि  जिला के संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस योजना का प्रचार-प्रसार करने के दिशा निर्देश जारी किये गये हैं ताकि पात्र आवेदकों  तक इसकी जानकारी उपलब्ध  हो सके ।

Post a Comment

0 Comments