धर्मशाला, 31 जुलाई 2025
केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत देशभर में वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान क्रमशः 1,470 करोड़ और 2,022.47 करोड़ रुपये के दवाइयां जन औषधि केंद्रों के माध्यम से बेची गईं।
मंत्री पटेल ने बताया कि 30 जून 2025 तक देश में कुल 16,912 जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो आम जनता को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां और मेडिकल उपकरण बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध करवा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जन औषधि केंद्रों पर दवाइयां और उपकरण मार्केट रेट से 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं, जिससे जरूरतमंदों को लाभ हो रहा है।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के अंतर्गत देश में कुल 61 प्रकार के सर्जिकल उपकरण भी जन औषधि केंद्रों के माध्यम से कम कीमतों पर जनता को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस पहल से चिकित्सा खर्च कम करने में सहायता मिली है और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच व्यापक हुई है।
यह योजना भारत सरकार की जनता केंद्रित नीतियों का हिस्सा है, जिससे सस्ती और क्वालिटी दवाइयां हर नागरिक तक पहुंचें और स्वास्थ्य सेवा में आर्थिक तनाव कम हो।
0 Comments