Ticker

6/recent/ticker-posts

कुल्लू में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन पूरा, नागरिकों से आपत्तियों के लिए आमंत्रण

 

कुल्लू 06 अगस्त 2025


जिला निर्वाचन अधिकारी  एवं उपायुक्त, कुल्लू तोरूल एस.रवीश ने जानकारी देते हुए जनसाधारण को यह सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग व निर्देशानुसार 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले जिला कुल्लू के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बन्जार तथा 25 आनी (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की देखरेख में दिनांक 21-07-2025 से 05-08-2025 तक किया गया।

 भौतिक सत्यापन के दौरान विद्यमान मतदान केंद्रों के भवनों का निरीक्षण किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि भवन मतदान हेतु उपयुक्त है या नहीं तथा सभी मूलभूत सुविधाएं भी जांची गई।

 अतः लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 में दिए गए प्रावधानों के अनुसरण में मतदान केन्द्रों की सूचियां 07-08-2025 को प्रारूप में प्रकाशित कर दी गई है, जो कि आगामी 13-08-2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उप मण्डल अधिकारी (ना०) / समस्त तहसीलों व उप तहसीलों के कार्यालयों में जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षणार्थ उपलब्ध रहेंगी।
 इस दौरान उपरोक्त सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश की website http://ceohimachal.gov.in पर भी देखी जा सकती हैं
अतः जिला के समस्त जागरूक नागरिकों से यह आह्वान किया जाता है कि यदि वे मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के सम्बन्ध में कोई आपत्ति/परामर्श प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे अपना अभ्यावेदन दिनांक 07-08-2025 से 13-08-2025 के मध्य जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उप मण्डल अधिकारी (ना०) के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments